Poonam Mahajan ने लोकसभा में BN (2nd) Sanhita, NS (2nd) Code and Evidence (2nd) Bill, 2023 पर अपनी राय देने के लिए जानवरो का मुद्दा चुना। पूरे सदन में मात्र एक ही सांसद ने जानवरों पर यौन उत्पीड़न से संबंधित मामलों के लिए कड़ी सजा शामिल करने का अनुरोध किया।
Poonam Mahajan ने क्या कहा ?
लोकसभा में BN (2nd) Sanhita, NS (2nd) Code and Evidence (2nd) Bill, 2023. पर बोलते हुए Poonam Mahajan ने पशुओ की आवाज़ को उठाया। उन्होंने सभापति महोदय को नमस्कार करते हुए कहा सदन में बैठे मेरे साथी कोई कुछ मुद्दा उठा रहा है, कोई कुछ, हर वर्ग के व्यक्ति के लिए कोई न कोई आवाज़ उठाने वाला है लेकिन मै उनके लिए बोलना चाहती हूँ जो बोल नहीं सकते वो है "मासूम जानवर"
इसके आगे उन्होंने कहा की भारत की संस्कृति और विचारधारा सभी को साथ में लेकर चलती है। उन्होंने हिन्दू संस्कृति का उदाहरण देते हुए यह भी कहा की हमारे सभी भगवान् प्राणियों (पशुओ ) को साथ में रखते है, गाय को हम पूजते है। इससे आगे अपनी बात रखते हुए पूनम महाजन ने कहा की धारा 377 को स्ट्राइक डाउन किया लेकिन वो आधा किया गया था। उन्होंने कहा की जानवरो पर लैंगिग अत्याचार होते है। उसके लिए धारा 377 BNS पर नहीं है मतलब की BNS में पशुओ पर होने वाले लैंगिग अत्याचार के लिए कोई प्रावधान नहीं है इसके लिए उन्होंने मांग की ये प्रावधान जल्द से जल्द लाया जाए और जानवरों पर यौन उत्पीड़न से संबंधित मामलों के लिए कड़ी सजा शामिल करने का अनुरोध किया।
Poonam Mahajan जी ने बहुत अच्छे तरीके से पशुओ की आवाज़ को सदन में उठाया। इस प्रावधान को लाने के लिए पेटा इंडिया भी कार्यरत हैं।